लखनऊ:राजधानी के शुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत सोमवार को भागीरथी एनक्लेव में शहर के नामचीन हॉस्पिटल की नर्स की हत्या कर दी गई. उसका शव अपार्टमेंट के बेसमेंट में मिला. शव के आस-पास थोड़ा सा खून पड़ा हुआ था और पैर टूट हुए थे. वहीं, युवती के कपड़े फटे हुए मिले थे. आशंका जताई जा रही है कि युवती का रेपकर हत्या की गई है. शव को बेसमेंट में फेंक दिया गया था. हालांकि, पुलिस अभी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानकर जांच करने की बात कह रही है.
मानकनगर की रहने वाली 21 साल की युवती ने इरा मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद बीती 21 जुलाई को शुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत मेदांता अस्पताल को ट्रेनी नर्स के तौर पर जॉइन किया था. युवती गोमतीनगर के हुसड़िया स्थित अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. सोमवार को दिन में ढाई बजे के आस-पास युवती की लाश टॉवर 8 के बेसमेंट में पड़ी मिली. लाश को देखते ही आपर्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया गया कि युवती के कपड़े फटे हुए थे. युवती का बैग सिर के नीचे पड़ा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, जिस टॉवर 8 के बेसमेंट में युवती की लाश मिली थी, उसी टॉवर के 14वें फ्लोर में उसकी चप्पल मिली थी. माना जा रहा था कि युवती 14वें फ्लोर से गिरी है और उसकी मौत हो गई. लेकिन, इतने ऊपर से गिरने के बाद भी उसके शरीर पर न कोई चोट थी, न ही खून निकला था. बस खून की कुछ बूंदे मौका-ए-वारदात पर पड़ी मिली थीं.
घरवालों ने कहा हत्या कर बेसमेंट में रखा गया शव
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में 3 साल पढ़ाई की. इसके बाद मेदांता में पेड ट्रेनी नर्स के पद पर नौकरी लगी थी. पिता के मुताबिक, 21 जुलाई को ही बेटी ने मेदांता अस्पताल जॉइन किया था. क्योंकि वह हॉस्टल में रह रही थी तो रोजना फोन पर बात होती थी. इस दौरान उसने कोई ऐसी बात नहीं बताई, जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़े. पिता के मुताबिक, उनकी बेटी को धोखे से भागीरथी बुलाकर हत्या की गई है.