उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बोरिंग ठेकेदार की हुई थी हत्या, पत्नी ने जताई ये आशंका

By

Published : Aug 20, 2021, 4:28 PM IST

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बरामद शव की शिनाख्त बोरिंग ठेकेदार जगदीश वर्मा के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा (murder case) दर्ज कराया है.

बोरिंग ठेकेदार जगदीश वर्मा की हत्या
बोरिंग ठेकेदार जगदीश वर्मा की हत्या

लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार को बोरिंग ठेकेदार जगदीश वर्मा (35) की हत्या (murder) कर उसके शव को ककौली गांव के जंगल में फेंका गया था. सोशल मीडिया पर मृतक जगदीश से मिलती-जुलती वायरल तस्वीर देखकर उसकी पत्नी मड़ियांव कोतवाली पहुंची थी, जहां उसने शव की पहचान अपने पति के तौर पर की. पीड़ित पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा (murder case) दर्ज कराया है. मृतक के परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है.


जानकारी के मुताबिक, डालीगंज निवासी जगदीश वर्मा बोरिंग का ठेकेदार था. बुधवार की सुबह काम पर जाने की बात कहकर वो घर से निकला था, लेकिन वो दोबारा घर नहीं लौटा. पत्नी किरण की माने तो सोशल मीडिया पर उसकी ननंद रेनू ने मड़ियांव में मिले शव की फोटो देखी थी, जिसका हुलिया जगदीश से मिल रहा था. शक के आधार पर रेनू ने भाई को मोबाइल मिलाया जो स्विच ऑफ आ रहा था. लगातार फोन बंद आने पर किरन और रेनू मड़ियांव कोतवाली पहुंचीं, जहां पुलिस ने शव की फोटो और सामान उन्हें दिखाया. जगदीश की फोटो देखते ही पत्नी किरन और बहन रेनू बदहवास हो गई.

मड़ियांव कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अनुसार, मृतक की पत्नी किरन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. परिवार वाले जगदीश की किसी से रंजिश होने की जानकारी नहीं दे सके हैं. पत्नी किरन ने बताया कि जगदीश मंगलवार की शाम काम पर गया था. ककौली गांव के पास ही उसकी साइड चल रही थी. बुधवार सुबह 6:00 बजे के करीब वह घर लौटा था, जिसके बाद सुबह 9:00 बजे दोबारा से साइट पर चला गया. जगदीश को साइट पर से कुछ रुपये लेने थे. ऐसे में परिवार को शंका है कि लूट के लिए जगदीश की हत्या कर शव फेंका गया है.

इसे भी पढ़ें-क्या पुलिस की पिटाई से हुई थी सुमित मिश्र की मौत? देखें वीडियो...

ग्रामीणों के अनुसार तोताराम बाग की तरफ मौजूदा वक्त में ज्यादा लोग नहीं आते-जाते हैं. आशंका है बदमाशों ने बाग में ले जाकर जगदीश की हत्या की है. फिलहाल पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details