लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को राजधानी लखनऊ में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा शुगर का लेवल काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था. इसके बाद उनको इन तमाम दिक्कतों की वजह से मेदांता में लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी हालत ठीक न लगने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता मेदांता में भर्ती, हालत स्थिर - मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता मेदांता में भर्ती
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता में भर्ती किया गया. जहां पर उनका इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता मेदांता में भर्ती
चिकित्सक बोले हालत स्थिर
मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि साधना गुप्ता को आईसीयू में एडमिट किया गया है. उनकी हालत अभी पहले से बेहतर है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. उनका शुगर काफी बढ़ा हुआ था, जिसको लेकर के चिकित्सकों की टीम की निगरानी में है.