उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आठ दिन बाद भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत में नहीं हुआ सुधार, पूजा-प्रार्थना का दौर जारी

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के हालचाल जानने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का सिलसिला जारी है. वहीं, उनके कई समर्थक लगातार जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन, पूजा, अर्चना करने में जुटे हैं.

ETV BHARAT
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव

By

Published : Oct 9, 2022, 6:11 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पिछले करीब आठ दिनों से वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका हालचाल लेने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है. रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मेदांता (Medanta hospital) अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. साथ ही मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

भाजपा के उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मेदांता अस्पताल में मुलाकात कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले करीब एक सप्ताह से मेदांता में रहकर नेता जी के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं. उनके साथ ही रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, डिंपल यादव सहित मुलायम परिवार के अन्य लोग मेदांता में हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आईसीयू सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरणों में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम उनका बेहतर इलाज कर रही है. मेदांता के डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी करके मुलायम सिंह की हालत गंभीर बताई है और अगले 24 से 48 घण्टे महत्वपूर्ण बताए हैं.

मुलायम सिंह यादव के पारवारिक भतीजे उदयराज

मुलायम सिंह यादव का फिरोजाबाद से है गहरा नाता
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का फिरोजाबाद जनपद से भी गहरा नाता रहा है. उनके पूर्वज इसी जनपद के रहने वाले थे. मुलायम सिंह यादव ने शिकोहाबाद को अपनी कर्मभूमि बनाया. वह शिकोहाबाद से विधानसभा का चुनाव जीतकर यूपी के मुख्यमंत्री भी बने. आज फिरोजाबाद के लोग उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन, पूजा,अर्चना करने में जुटे हैं.

मुलायम सिंह यादव भले ही सैफई में पले-बढ़े हों, लेकिन उनके पूर्वज यही के इटौली गांव के हैं. नेता जी के बाबा मेवाराम इसी गांव के रहने वाले थे, जो बाद में सैफई जाकर रहने लगे. मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक भतीजे उदयराज आज भी इसी गांव में रहते हैं. नेता जी भी अपने पूर्वजों के गांव इटौली आया जाया करते थे. शिकोहाबाद के आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में नेता जी की शिक्षा दीक्षा भी हुई थी. साल 1993 में 12 वीं विधानसभा के चुनावों में वह शिकोहाबाद से जीतकर मुख्यमंत्री भी बने थे.

पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव

कासगंज में पूर्व सपा सांसद ने किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप
एटा लोकसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर अपने आवास पर विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया. हवन यज्ञ में महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर आहुतियां देते हुए सपा संरक्षक के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की गई.

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 'हमारे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गरीब मजदूर दबे कुचले की हमेशा वकालत की उनके लिए संघर्ष किया और एक छोटे से किसान परिवार में जन्म लेने के बाद प्रदेश और देश के किसानों के लिए जो संघर्ष किया वह हमेशा याद रहेगा. आज हमने और हमारे समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके दीर्घायु की कामना की है. कामना है कि नेता जी जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच में आएं और हमारा मार्गदर्शन करें.

पढ़ेंः कहीं मंदिरों में टेका माथा तो कहीं हुआ हवन, मुलायम की अच्छी सेहत के लिए लोग कर रहे कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details