उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुलायम सिंह के करीबी रहे सीपी राय ने ज्वाइन की कांग्रेस, पूर्व विधायक राकेश राठौर भी शामिल

By

Published : Jun 8, 2023, 6:53 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजधानी में गुरुवार को सपा सरकार में मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे सीपी राय व सीतापुर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे राकेश राठौर शामिल हुये.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए कुछ बड़े और नए चेहरों को ज्वाइन करा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को सपा सरकार में मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे सीपी राय व सीतापुर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे राकेश राठौर ने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया भी मौजूद रहे.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट की घटना ने प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी है. विकास और कानून व्यवस्था के बारे कोई कुछ नहीं पूछ सकता है. कांग्रेस सरकार का खुलकर विरोध कर रही है, सरकार ने पूरे प्रदेश में भय का माहौल बनाया है.'


कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद सीपी राय ने कहा कि 'आज देश में केवल राहुल गांधी ही इकलौते ऐसे नेता हैं जो इस सरकार से लड़ रहे हैं. मैंने तीन साल पहले ही राजनीति छोड़ दी थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और संसद में उनके द्वारा उठाए गए सवालों को प्रेरित होकर मैंने दोबारा से राजनीति में आने का निर्णय लिया और इसके लिए मुझे कांग्रेस ही सही विकल्प लगी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में राहुल गांधी के सवाल पूछने षड्यंत्र कर उनकी लोकसभा की सदस्यता छीन ली गई. उन्होंने कहा कि मैं 1967 से सक्रिय राजनीति में हूं, लेकिन मैंने पहली बार ऐसी सरकार देखी है जो आम लोगों की बात करना तो दूर उनकी बात सुनना तक नहीं चाह रही. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा में भाजपा को केंद्र से हटाकर ही दम लेंगे.'

बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कहा कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर आज उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. वह आप लोगों के बीच में जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे. साथ ही उनकी आवाज को राहुल गांधी तक पहुंचाएंगे ताकि हमारी पार्टी व नेता आम लोगों के लिए अपने संघर्ष को आगे बढ़ा सके.'

यह भी पढ़ें : Summer Vacation : 27 जून तक बंद रहेंगे परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details