लखनऊ:रामसागर मिश्र सौ शैय्या हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाली टीम के हेड डॉ. गिरीश चंद्र पांडे और टीम को सांसद कौशल किशोर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सांसद ने कहा कि डॉक्टर 28 दिनों से भगवान बनकर इलाज कर रहे हैं.
लखनऊ: सांसद कौशल किशोर ने चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - coornavirus patient in lucknow
लखनऊ के रामसागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल में पिछले 28 दिनों से कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. सांसद कौशल किशोर ने अस्पताल में चिकित्सकों और टीम के हेड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
चिकित्सकों को किया सम्मानित
लॉकडाउन के दौरान कोरोना से जंग में डॉक्टर्स प्राथमिकता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए बुधवार को रामसागर मिश्र सौ शैय्या अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाली स्वास्थ्य टीम को सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सांसद कौशल किशोर का कहना है कि सभी डॉक्टरों को सादर प्रणाम किया गया, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़ता रहे.
कई मरीज ठीक होकर गए घर
डॉ. गिरीश पांडेय ने बताया कि पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कई लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. साथ ही अन्य कई लोगों का समुचित उपचार चल रहा है.