लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन होली की छुट्टियों पर लखनऊ अपने घर आए हुए हैं. कई बार छुट्टियां रद्द करके टंडन के भोपाल जाने की अटकलें लगाई जाती रही है, लेकिन वह अपनी पूरी छुट्टी बिताकर गुरुवार की रात करीब आठ बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे. टंडन से इस दौरान कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया.
एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन गुरुवार शाम भोपाल के लिए होंगे रवाना - राज्यपाल लालजी टंडन की खबर
भाजपा नेता और लखनऊ से सांसद रहे लालजी टंडन इन दिनों मध्य प्रदेश के गवर्नर हैं. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच वह लखनऊ में परिवार के साथ होली की छुट्टी मनाने आए हैं. गुरुवार शाम को वह भोपाल के लिए रवाना होंगे.
एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन