उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन गुरुवार शाम भोपाल के लिए होंगे रवाना - राज्यपाल लालजी टंडन की खबर

भाजपा नेता और लखनऊ से सांसद रहे लालजी टंडन इन दिनों मध्य प्रदेश के गवर्नर हैं. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच वह लखनऊ में परिवार के साथ होली की छुट्टी मनाने आए हैं. गुरुवार शाम को वह भोपाल के लिए रवाना होंगे.

एमपी के राज्यपाल
एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन

By

Published : Mar 12, 2020, 12:17 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन होली की छुट्टियों पर लखनऊ अपने घर आए हुए हैं. कई बार छुट्टियां रद्द करके टंडन के भोपाल जाने की अटकलें लगाई जाती रही है, लेकिन वह अपनी पूरी छुट्टी बिताकर गुरुवार की रात करीब आठ बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे. टंडन से इस दौरान कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया.

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन भोपाल होंगे रवाना.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ईटीवी भारत से बताया कि गुरुवार को दूसरे पहर में भोपाल के लिए रवाना होंगे. लेकिन सूत्रों का कहना है कि रात आठ बजे राज्यपाल लालजी टंडन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के सियासी घमासान पर नजर बनाए हुए हैं. लखनऊ में बैठकर उन्होंने मध्य प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है. राजभवन से लगातार संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details