लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सेंट्रम होटल में बुधवार को निवेशक सम्मेलन रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 76 हजार करोड़ रुपये के 79 एमओयू साइन किए गए. कनाडा के मिनिस्टर ऑफ मेंटल हेल्थ एंड एडिक्षन मिशेल टिबोलो ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की सराहना की. निवेशक रोड शो में दिल्ली, बेंगलुरू, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, उड़ीसा, कानुपर, शामली, लखनऊ, छतरपुर, मुम्बई से आए निवेशकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन एमओयू पर हस्ताक्षर किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की. औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसंवत सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी में निवेशकों के आने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. आज बड़ी संख्या में निवेशक आए हैं. सबने क़ानून व्यवस्था की तारीफ की है, यह बड़ी बात है. सिटी गोल्ड कारपोरेशन ने उत्तर प्रदेश में सीमेंट और एथेनॉल प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 26 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए. नेक्सजेन एनर्जिया ने उत्तर प्रदेश में ग्रीन एनर्जी का सेटअप स्थापित करने के लिए 15,000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया. हल्दीराम समूह के संजय सिंघानिया ने 1300 करोड़, वरुण बेवरेजेज के कमलेश जैन ने 3400 करोड़, डीएस ग्रुप के एमडी एमएल जायसवाल ने 3000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर ने 750 करोड़ के एमओयू पर साइन किया. इसके अलावा 50 से 500 करोड़ के चार दर्जन से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन एमओयू साइन हुए.