लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब जल्द ही मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती हो सकती है. इसे लेकर समिति का गठन किया गया है. परिवहन विभाग मुख्यालय पर चार सदस्यीय समिति इस पर जल्द निर्णय लेगी. मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का काम यह होगा कि वह वाहनों की फिटनेस के साथ ही सड़क पर उतरकर एआरटीओ और पीटीओ की तरह वाहनों की जांच भी कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश में अभी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद तो है, लेकिन किसी की तैनाती है नहीं. अब जो भी आरआई है उन्हें एमवीआई बनाया जा सकता है.
परिवहन विभाग के आरटीओ कार्यालय में आरआई तैनात है जो फिटनेस से संबंधित काम देखते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्टिंग का कार्य भी इनकी जिम्मेदारी होता है, लेकिन कई बार परिवहन विभाग के आरआई संगठन की तरफ से मुख्यालय स्तर पर पत्र भेज कर और वार्ता कर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती किए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन एक बार भी इस पर अमल नहीं हुआ, पर अब मुख्यालय के उच्चाधिकारी भी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती को लेकर गंभीर हो गए हैं. लिहांजा अब जल्द ही अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की तैनाती हो सकती है.