उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित

जोधपुर शहर में करीब 13 हजार वर्गफुट की मैसेज वॉल दिन-ब-दिन युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनती जा रही है. इतना ही नहीं कई सामाजिक और प्रेरक संदेशों के अलावा सामाजिक बुराइयों को भी इस दीवार पर पेंटिग्स के जरिए उकेरा गया है.

जोधपुर की मोटिवेशनल दीवार.

By

Published : Oct 28, 2019, 8:55 PM IST

जोधपुर. शहर में तारघर के पास रेलवे की दीवार पर जोधपुर के रंग उकेरने के बाद रक्षक फाउंडेशन, उड़ान फाउंडेशन, सृजनंश कम्यूनिटी और एफडीडीआई के संयुक्त तत्वावधान में भास्कर चौराहा से जेडीए सर्किल तक की दीवार मैसेज वॉल के रूप में लगभग तैयार हो गई है.

ऐसे में अब इस दीवार पर कई जगहों पर युवा अपनी फोटो भी खिंचवाने लगे हैं. कारण हैं इस दीवार पर लिखे गए संदेश. माना जा रहा है कि 13000 वर्गफीट पर सकारात्मक और मोटिवेशनल संदेश लिखी यह दीवार संभवतया प्रदेश की सबसे बड़ी दीवार है.

जोधपुर की मोटिवेशनल दीवार.

इस दीवार पर देश की उपलब्धियों के साथ-साथ सामाजिक संदेश और सामाजिक बुराइयां खत्म करने जैसी चित्रकारी की गई है. इसके अलावा आम जीवन में स्वच्छता का स्थान बढ़े इसका भी संदेश दिया गया है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां खेजड़ली की घटना को भी दर्शाया गया है तो उपलब्धि के रूप में 'इसरो' को दर्शाया गया है.

यह भी पढ़ेः उप चुनाव में सफलता के बाद कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

इसी तरह स्वामी विवेकानंद और भगत सिंह को भी इस दीवार पर जगह दी गई है. वहीं 'बेटी बचाओ अभियान' को विशेष रूप से यहां अंकित किया गया है. इसके अलावा कश्मीर के लाल चौक को भी तिरंगे झंडे के साथ में दर्शाया गया है, जो देश-भक्ति जगाता है. आम भारतवासी लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य मताधिकार से निभाता है, इसका भी संदेश यहां दिया गया है.

यह भी पढ़ेः चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा

करीब 20 दिन पहले इस दीवार पर चित्रकारी का काम शुरू हुआ था, जो अब लगभग पूर्ण होने की ओर है, लेकिन उससे पहले ही युवाओं में इस दीवार पर फोटो खिंचवाने का क्रेज बढ़ने लगा है, जबकि इससे पहले यह दीवार पूरी तरह से पोस्टर और स्लोगन से पटी रहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details