उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री को नदारद मिले पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के अधिकांश कर्मचारी, होगा एक्शन

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को राजभवन के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीट से नदारद मिले. जिससे मंत्री नाराज दिखे. मंत्री ने संबंधित अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

a
a

By

Published : Nov 1, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 2:59 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को राजभवन के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अपनी सीट से नदारद मिले. जिससे मंत्री नाराज दिखे. मंत्री ने संबंधित अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. गैर हाजिर कर्मचारियों अधिकारियों की सूची बनाने का काम शुरू हो चुका है. मंत्री ने सभी पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात की. जितिन प्रसाद ने कहा कि गुजरात की घटना बहुत ही दुखद है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी पुलों के निरीक्षण के एडवाइजरी जारी कर दी गई है. यहां पर किसी तरीके की ऐसी घटना ना हो इसको लेकर पहले से सतर्कता बरती गई है. प्रदेश में जो पुराने जर्जर पुल हैं उनकी जांच पड़ताल की जाएगी और सभी पुलों की निगरानी कराकर मरम्मत कराई जाएगी.

पीडब्ल्यूडी मुख्यालय का निरीक्षण करते मंत्री जितिन प्रसाद.




गड्ढा मुक्त सड़कों के अभियान पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जितनी भी सड़कें हैं. उनकी मरम्मत का काम समय पर पूरा हो जाएगा. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम युद्ध स्तर पर होगा. संबंधित अधिकारियों को काम पर लगाया गया है कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल न करने के मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : मत्स्य मंत्री संजय निषाद की सुरक्षा में चूक, 10 KM तक काफिले का पीछा करती रही एक अज्ञात गाड़ी

Last Updated : Nov 1, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details