उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी विभागों में 50 हजार से ज्यादा पद खाली, यूपी पीईटी से मिलेगा नियुक्ति का रास्ता

प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में 50,000 से ज्यादा कर्मचारियों के पद खाली है. सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया कि जल्द ही विभागों में संबंधित पदों पर रिक्तियों का विवरण जारी किया जाएगा.

सरकारी विभागों में 50 हजार से ज्यादा पद खाली.
सरकारी विभागों में 50 हजार से ज्यादा पद खाली.

By

Published : May 26, 2021, 9:56 AM IST

लखनऊ:यूपी में विभिन्न सरकारी विभागों में 50,000 से ज्यादा कर्मचारियों के पद खाली है. इन पर भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल चुका है. आयोग ने साफ किया है कि अब सभी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अनिवार्य होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार का कहना है कि आयोग के दायरे में आने वाले सभी पदों के लिए पीईटी अनिवार्य है. मुख्य परीक्षा अलग-अलग विभागों के संगत पदों के लिए होगी. इसी दौरान विभागों में संबंधित पदों पर रिक्तियों का विवरण जारी किया जाएगा.

भविष्य की रिक्तियों के लिए मान्य होगी
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार का कहना है कि यह द्वितीय परीक्षा प्रणाली सिर्फ भविष्य में आने वाली रिक्तियों के लिए लागू होगी. जो पद पूर्व में विज्ञापित हो चुके हैं. उन पर विज्ञापन में दी गई चयन प्रक्रिया के आधार पर ही नियुक्तियां की जाएंगी. पीईटी के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना पहले ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है.

यह है आवेदन शुल्क
आयोग ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह ग की भर्ती के लिए आवश्यक प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं. इसके लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा रखी गई है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹185 और एससी व एसटी के लिए ₹95 निर्धारित किया गया है.

महत्वपूर्ण विभागों में खाली पदों का विवरण

लेखपाल 7882
बेसिक शिक्षा 1055
माध्यमिक शिक्षा 500
विभिन्न विभागों में लिपिक 7000
लेखा परीक्षक 1303
ग्राम विकास 1658
परिवार कल्याण 9222
बाल विकास पुष्टाहार 3448
नगर निकाय 383

इसे भी पढे़ं-बेसिक शिक्षा मंत्री की सफाई, कहा- किसी की आय करोड़ों में हो तो क्या उसका भाई भी करोड़पति होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details