लखनऊ:यूपी में विभिन्न सरकारी विभागों में 50,000 से ज्यादा कर्मचारियों के पद खाली है. इन पर भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल चुका है. आयोग ने साफ किया है कि अब सभी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अनिवार्य होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार का कहना है कि आयोग के दायरे में आने वाले सभी पदों के लिए पीईटी अनिवार्य है. मुख्य परीक्षा अलग-अलग विभागों के संगत पदों के लिए होगी. इसी दौरान विभागों में संबंधित पदों पर रिक्तियों का विवरण जारी किया जाएगा.
भविष्य की रिक्तियों के लिए मान्य होगी
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार का कहना है कि यह द्वितीय परीक्षा प्रणाली सिर्फ भविष्य में आने वाली रिक्तियों के लिए लागू होगी. जो पद पूर्व में विज्ञापित हो चुके हैं. उन पर विज्ञापन में दी गई चयन प्रक्रिया के आधार पर ही नियुक्तियां की जाएंगी. पीईटी के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना पहले ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है.