लखनऊ:खेसारी लाल के भोजपुरी गाना 'चाची के बाची सपनवा में आती है' पर चल रहे विवाद के बीच खेसारी के एक और गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' के व्यूज 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. खेसारी के इस गाने को भी उनके सभी गानों की तरह ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इस गाने में खेसारी और उनकी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की केमेस्ट्री जबरदस्त है. भोजपुरी के वायरल स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने गाने 'चाची के बाची' को लेकर विवादों से घिरे हैं.
'पीछा ना छोड़ब गोरी' मचा रहा धमाल
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'पीछा ना छोड़ब गोरी' को वेब म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दो बार पोस्ट किया है. इसके अलावा चटक भोजपुरी चैनल ने भी इस गाने को एक बार पोस्ट किया है. हर बार गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. वेब म्यूजिक पर पोस्ट किए गए इस गाने के एक वीडियो पर ही 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'पीछा ना छोड़ब गोरी' में पाखी हेगडे लग रहीं हैं बेहद हॉट