उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेसारी का धमाल,'पीछा ना छोड़ब गोरी' के व्यूज हुए 1 करोड़ के पार

भोजपुरी गाने 'चाची के बाची सपनवा में आती है' को लेकर विवादों से घिरे एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव(actor and singer khesari lal yadav) के लिए एक राहत भरी खबर है. उनके गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी'(pichha na chhodab gori) के व्यूज 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. ट्रेंडिग गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' को खेसारी लाल के साथ मिलकर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.

पाखी हेगड़े और खेसारी.
पाखी हेगड़े और खेसारी.

By

Published : Jun 16, 2021, 10:52 AM IST

लखनऊ:खेसारी लाल के भोजपुरी गाना 'चाची के बाची सपनवा में आती है' पर चल रहे विवाद के बीच खेसारी के एक और गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' के व्यूज 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. खेसारी के इस गाने को भी उनके सभी गानों की तरह ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इस गाने में खेसारी और उनकी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की केमेस्ट्री जबरदस्त है. भोजपुरी के वायरल स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने गाने 'चाची के बाची' को लेकर विवादों से घिरे हैं.

'पीछा ना छोड़ब गोरी' मचा रहा धमाल
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'पीछा ना छोड़ब गोरी' को वेब म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दो बार पोस्ट किया है. इसके अलावा चटक भोजपुरी चैनल ने भी इस गाने को एक बार पोस्ट किया है. हर बार गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. वेब म्यूजिक पर पोस्ट किए गए इस गाने के एक वीडियो पर ही 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

पाखी हेगड़े और खेसारी.

'पीछा ना छोड़ब गोरी' में पाखी हेगडे लग रहीं हैं बेहद हॉट

इस ट्रेंडिग गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' को खेसारी लाल के साथ मिलकर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इस गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है जबकि रोशन सिंह ने इसमें संगीत दिया है. इस गाने में खेसारी और उनकी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की केमेस्ट्री जबरदस्त है. हाल ही में आया भोजपुरी गाना बंगिलिनिया की तरह ही पाखी हेगड़े इस गाने में भी बेहद हॉट लग रही हैं.

पाखी हेगड़े

फैंस हुए 'दूगो बीयर' के लिए बेताब, खेसारी के नए गाने ने उड़ाया गर्दा

विवादों से घिरे हैं खेसारी लाल यादव

एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के सभी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना 'चाची के बाची सपनवा में आती है' इन दिनों विवादों में है. इस गाने को लेकर उन पर अश्लीलता के आरोप लगे है. इतना ही नहीं खेसारी के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
संबंधित खबर-Rico Rico पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- बहुत एनर्जी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details