उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसून सत्र में गर्मी पैदा करेगी मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट, जानिए कब आएगी पटल पर - मुरादाबाद दंगा 1980

योगी सरकार मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट सार्वजनिक कर सकती है. ऐसे में मानसून सत्र के दौरान राजनीतिक पारा बढ़ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 8:29 AM IST

लखनऊ : मुरादाबाद में 1980 में हुए दंगों की रिपोर्ट मानसून सत्र के दौरान गर्मी पैदा कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि यह रिपोर्ट सत्र के दौरान मंगलवार को पटल पर रखी जाएगी. इस रिपोर्ट में यूपी पुलिस को क्लीन चिट मिलने की संभावना है. खास बात यह है कि अगस्त में ही यह घटना हुई थी और अगस्त में ही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जा रही है. 83 लोगों की मौत के बाद और उत्तर प्रदेश के 15 मुख्यमंत्रियों के बदलने के तत्पश्चात यह रिपोर्ट सार्वजनिक होगी.


सदन के पटल पर आएगी मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट.



बता दें, वर्ष 1980 में मुरादाबाद में ईद की नमाज के बाद भड़के दंगे की रिपोर्ट अब सार्वजनिक होने जा रही है. इन 43 सालों में राज्य में 15 मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन आज तक यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई. मानसून सत्र में रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना है. दंगे की जांच के लिए बनी जस्टिस सक्सेना आयोग की रिपोर्ट को योगी सरकार विधानसभा पटल पर रखेगी. तीन अगस्त 1980 को ईद की नमाज के दौरान यह दंगा भड़का था. हैरानी की बात यह है कि 1980 से लेकर 2017 तक राज्य में कई दलों की सरकार रही, लेकिन कोई भी सरकार रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी.

मुरादाबाद दंगा. फाइल फोटो





43 साल बाद दंगे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के पीछे वजह

सूत्रों के मुताबिक जस्टिस सक्सेना आयोग की रिपोर्ट में इस दंगे में मुख्य भूमिका मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष के मानी गई है जो मुरादाबाद का ही निवासी था. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में यह भी है कि दूसरे समुदाय के लोगों को फंसाने और सांप्रदायिक हिंसा के लिए इस दंगे की साजिश रची गई थी. इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि निश्चित तौर पर रिपोर्ट सदन में पेश की जानी है. दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को यह रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी जाएगी.

मुरादाबाद दंगा. फाइल फोटो

यह भी पढ़ें : गौशाला की फर्जी रिपोर्ट लगाकर अनुदान रोकने मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित 7 पर केस

Last Updated : Aug 8, 2023, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details