उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक बोट घोटाले में गिरफ्तार हुआ मोंटी भसीन - सुरेंद्र भसीन गिरफ्तार

चर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने एक और गिरफ्तारी की है. EOW की मेरठ टीम ने सुरेंद्र भसीन उर्फ मोंटी भसीन को गिरफ्तार किया है. मोंटी भसीन पर निवेशकों के 98 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.

मोंटी भसीन
मोंटी भसीन

By

Published : Dec 15, 2020, 7:13 PM IST

लखनऊ:चर्चित बाइक बोट घोटाले में आज एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. 3500 करोड़ रुपए की बाइक बोट घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा मेरठ की टीम ने सुरेंद्र भसीन उर्फ मोंटी भसीन को गिरफ्तार किया है. भसीन की गिरफ्तारी नोएडा के आवास से की गई है. उस पर करोड़ों रुपए के लेन-देन का आरोप है. भसीन पर निवेशकों के 98 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है. इस घोटाले के बाद से ही मोंटी भसीन फरार चल रहा था. अब ईओडब्ल्यू की टीम मोंटी भसीन से पूछताछ कर रही है.

3500 करोड़ का है बाइक बोट घोटाला

आर्थिक अपराध शाखा मेरठ की टीम ने द ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक मोंटी भसीन को आज गिरफ्तार कर लिया. बाइक बोट घोटाले में नाम आने के बाद मोंटी भसीन फरार चल रहा था. इस घोटाले में 57 मुकदमे नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं इस साल फरवरी में शासन ने इस पूरे घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा मेरठ को सौंपी. अब तक की जांच में सामने आया कि गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के संचालक एवं निदेशक संजय भाटी और 19 आरोपियों ने कंपनी रजिस्टर्ड कराकर बाइक बोट स्कीम में 3500 करोड़ रुपए की ठगी की है.


₹98 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोपी है भसीन

ग्रेटर नोएडा स्थित मोंटी भसीन को उसके घर से ही आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं 2017 में बाइक बोट घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता संजय भाटी, विजेंद्र हुडा और अन्य ने मोंटी भसीन उर्फ सुरेंद्र भसीन के साथ मिलकर घोटाले की रकम की हेराफेरी की थी. मोंटी भसीन उर्फ सुरेंद्र भसीन पर 98 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है. इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details