उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, आमने-सामने होंगे पक्ष और विपक्ष - लोक भवन

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. इससे पहले रविवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बार सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 8:13 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शनिवार तक संचालित किया जाएगा. इस सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के विधायकों की बैठक लोक भवन में रविवार की शाम आयोजित की गई. इस बैठक में योगी टू के दौरान पहली बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर और उनके विधायकों ने भी हिस्सा लिया.



इसके अलावा अपना दल सोनेलाल और निषाद पार्टी के नेता भी बैठक में शामिल हुए. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि विपक्ष पर कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हमलावर रहें. यह बताया जाए की योगी की कानून व्यवस्था मॉडल न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में प्रख्यात होती जा रहा है, जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाला विपक्ष इसी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. इसके साथ ही बेसहारा पशु, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे भी सरकार के खिलाफ हथियार का काम करेंगे. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बाढ़ और सूखे से किसानों पर पड़ने वाले प्रभाव को भी विपक्ष विधानसभा में उठाएगा.



यूपी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों के साथ लोकभवन में बैठक हुई. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि 'कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हमने शानदार प्रदर्शन किया है. विपक्ष के पास मानसून सत्र में कोई मुद्दा नहीं होगा.' इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी सहयोगी दल शामिल हुए. अपना दल सोनेलाल के नेता आशीष पटेल ने बताया कि 'विपक्ष के पास कुछ नहीं है. जनता उनको जवाब दे रही है. उनके अपने छोड़कर भाग रहे हैं.' वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 'विदेश में भी योगी मॉडल की तारीफ हो रही है. एनडीए के गठबंधन के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी विधानमंडल की दल की बैठक में शामिल हुए. योगी टू सरकार में सुभासपा के विधायक पहली बार सरकार का पक्ष लेते विधानसभा में नजर आएंगे.'

विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई :7 अगस्त से शुरू हो रहे विधानमंडल का मानसून सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जहां अध्यक्ष सभी दलों से शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चलाने के लिए अपील करेंगे, हालांकि समाजवादी पार्टी सत्र में शांति से बैठने के मूड में नहीं है, लिहाजा रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के विधायकों को बैठक हो रही है. जहां सत्र में किस तरह सरकार को घेरा जाए इस पर रणनीति बनेगी.

रविवार की सुबह से ही विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा विधायकों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया था. सपा सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मानसून सत्र से पहले विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में अखिलेश यादव ने अपने विधायकों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मानसूत्र सत्र से पहले कार्यपरामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाई. रविवार को भी सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित होने के लिए सहयोग की अपील करेंगे. इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (नेता सदन), अखिलेश यादव (नेता प्रतिपक्ष), संजय निषाद (नेता विधानमंडल दल, निषाद पार्टी), आशीष पटेल (नेता विधान मंडल दल, अपना दल), ओमप्रकाश राजभर (नेता विधानमंडल दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), राजपाल बालियान (नेता विधानमंडल दल, आरएलडी), उमाशंकर सिंह (नेता विधानमंडल दल, बसपा), आराधना मिश्रा "मोना" (नेता विधानमंडल दल, कांग्रेस), राजा भैया (नेता विधानमंडल दल, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक) शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर
Last Updated : Aug 7, 2023, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details