लखनऊ: सावन का महीना गुरुवार शुरू हो चुका है और कांवड़ यात्रा निकालने लगी है. कावड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए डीजीपी मुख्यालय की ओर से सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. तीन प्रमुख मार्गों पर हेलीकॉप्टर से सुरक्षा व्यवस्था का सर्वे किया जाएगा. यह मार्ग हरिद्वार से मेरठ, गोरखपुर से अयोध्या और प्रयागराज से वाराणसी होंगे. इसके साथ ही कांवड़ निकलने वाले मार्गों में मीट की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-लखनऊ: ऑटो चालक की हैवानियत, 5 साल की मासूम से दुष्कर्म
कांवड़ मार्गों में तैनात होंगे एटीएस कमांडो
प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा प्रबंध के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. पीएसी की 150 से अधिक कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है. इसके अलावा केंद्र से 20 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की मांग की गई है. 11 कंपनी फोर्स उपलब्ध भी करा दी गई है, जिसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त एटीएस टीम, एएस चेक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड भी अतिरिक्त रूप से तैनात किए गए हैं. कांवड़िए की भेष में कोई अराजक तत्व शामिल न हों, इस पर भी निगाह रखी जाएगी. इसके निर्देश भी जिलों के अफसरों को दिए गए हैं.
कांवड़ मार्गों में बंद रहेंगी मीट की दुकानें
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग के आसपास शराब मीट की दुकान, मीट के परिवहन और मृत जानवरों के अवशेष आदि ले जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है. मुख्य चौरहों और मार्गों पर इलेक्ट्रानिक साइन बोर्ड और संकेतक लगाए गए हैं. प्रत्येक चौकी, थानों और प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यवस्था बनाए रखने और कांवड़ से सम्बन्धित संदेश प्रसारित किए जाएंगे. कावड़ मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 24 घंटे एम्बुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है.
4556 शिव मंदिरों में किया जाएगा जलाभिषेक
प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में कुल 840 कांवड़ मार्ग है, जिनकी कुल दूरी 12356 किलोमीटर की है. प्रदेश के सभी जिलों में कुल 4556 ऐसे शिवालय है, जहां जलाभिषेक किया जाएगा. प्रदेश में कुल 332 नदी और घाट ऐसे हैं, जहां से कांवड़ियों द्वारा कांवड़ में जल भरा जाएगा. प्रदेश में 314 स्थानों पर श्रावण मेले का आयोजन किया जाएगा, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.
होटलों में लगाई जाएगी रेट लिस्ट
प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों की पुलिस द्वारा होटलों और अन्य दुकानों पर स्पष्ट रेट लिस्ट लगाए जाने की व्यवस्था करवाई गई है. खाने पीने की सामग्रियों के गुणवत्ता की चेकिंग भी प्रशासन के अधिकारियों के साथ निरंतर की जाएगी. कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह यात्रा के दौरान क्या करें, क्या न करें इसका भी व्यापक प्रचार प्रसार होर्डिंगों व एलईडी स्क्रीन के माध्यम से करने की व्यवस्था की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप