लखनऊ:आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवती को झांसे में लेकर यौन उत्पीड़न करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर बुधवार को आशियाना थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्लब में खाना बनाता है आरोपी
आशियाना थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसा कर यौन शोषण करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के अनुसार युवक आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एक क्लब में खाना बनाने का काम करता था. उसने झूठ बोलकर पीड़िता से दोस्ती की और धोखे से उसके साथ संबंध बनाएं.
धोखे से बनाए संबंध, ऐसे कर रहा था ब्लैकमेल - crime news of lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ में युवती के यौन उत्पीड़न का मामले सामने आया है. पीड़ता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ में दुष्कर्म
कर रहा था ब्लैकमेल
आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां ने नामजद लिखित शिकायत की है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाय है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उनकी बेटी का यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूल रूप से गोंडा का निवासी है. आरोपी पर मुकदम दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.