लखनऊ:राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने मड़ियांव कोतवाली में टेलीकॉम कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊ: युवक ने युवती को दी वीडियो वायरल करने की धमकी
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में युवती ने एक युवक के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
अलीगंज निवासी युवती टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में काम करती है. सेंटर में सीतापुर निवासी प्रतीक मौर्य भी तैनात था. कुछ वक्त पहले प्रतीक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. वीडियो को आरोपी ने ऑफिस के ही कई कर्मचारियों के मोबाइल पर भेजा दिया. युवती के विरोध करने पर प्रतीक उससे पैसे की मांग करने लगा. इसके बाद युवती की शिकायत पर प्रतीक को कंपनी से निकाल दिया गया. गुस्साए प्रतीक ने युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी.
इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपाी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हालत में उसे बख्शा नहीं जाएगा. यदि जरूरत पड़ी तो उसकी कॉल डिटेल भी निकालकर इंक्वायरी की जाएगी. ऑफिस के लोगों को बुलाकर उनसे भी पूछताछ की जा रही है. हमने टीम बनाकर पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर दिया है.