उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काकोरी में महिला के साथ छेड़छाड़, नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव - नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

राजधानी लखनऊ में गुरुवार शाम ड्यूटी से घर लौट रही एक महिला से दबंग युवक ने छेड़छाड़ करते हुए पिटाई कर दी. वहीं शिकायत करने पहुचीं महिला की रिपोर्ट न दर्ज होने से ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान एसीपी काकोरी सैयद अली अब्बास ने बताया कि इंस्पेक्टर काकोरी को घटनास्थल पर भेज कर जांच कराई जा रही है.

महिला के साथ छेड़छाड़ से नाराज ग्रामीण
महिला के साथ छेड़छाड़ से नाराज ग्रामीण

By

Published : Apr 1, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक महिला अस्पताल में ड्यूटी के लिए जा रही थी. इसी दौरान एक दंबग उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उसे मारने लगा और वहां से भाग गया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले की जब पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिससे नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया.

ड्यूटी से लौट रही महिला से दबंग ने की छेड़छाड़

पीड़िता ने बताया कि वह झाखरबाग चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी की नौकरी करती है. गुरुवार शाम घर से ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी, तभी काकोरी के कटौली गांव निवासी दबंग दुलारे पाल महिला को सुनसान जगह पर रोककर उससे छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करने पर दबंग महिला की पिटाई करते हुए किसी से न बताने की धमकी देते हुए भाग निकला.

जांच के बाद की जाएगी उचित कार्रवाई

ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की. इससे नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. इस संबंध में एसीपी काकोरी सैयद अली अब्बास ने बताया कि इंस्पेक्टर काकोरी को घटनास्थल पर भेज कर जांच कराई जा रही है. पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कार सवारों ने महिला से की छेड़छाड़, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details