लखनऊ : लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान हुआ. मोहनलालगंज में स्थित यूपी एस्बेस्टोस लिमिटेड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को मतदान के दिन वोट देने के लिए छुट्टी नहीं दी और उनसे चुनाव के दिन भी काम करवाया. जानकारी होने पर एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
लखनऊ : चुनाव के दिन कंपनी ने नहीं दी छुट्टी, SDM ने दिया नोटिस
लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान हुआ. वहीं मोहनलालगंज में स्थित यूपी एस्बेस्टोस लिमिटेड नामक कंपनी ने मतदान वाले दिन अपने कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी, जिस पर एसडीएम ने कंपनी को नोटिस जारी किया है.
सूर्यकांत त्रिपाठी, मोहनलालगंज एसडीएम
एसडीएम ने कंपनी के खिलाफ जारी किया नोटिस
- लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान हुआ.
- मोहनलालगंज में स्थित यूपी एस्बेस्टोस लिमिटेड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वोट देने के लिए छुट्टी नहीं दी.
- कंपनी ने वोटिंग वाले दिन भी कर्मचारियों को काम पर बुलाया.
- लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने चुनाव से पहले एक आदेश पत्र जारी किया था.
- पत्र में चुनाव के दिन सभी सरकारी, गैर सरकारी और व्यवसायिक संस्थान बंद करने के आदेश दिए थे.
- साथ ही पत्र में सभी कर्मचारियों को सवेतन अवकाश प्रदान करने की बात कही गई थी.
- मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित यूपी एस्बेस्टोस लिमिटेड कंपनी में मतदान वाले दिन भी काम चल रहा था.
- कंपनी के मजदूरों को वोटिंग के लिए छुट्टी नहीं दी गई.
- जिस पर मोहनलालगंज एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की.
- एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है.