लखनऊ:वित्त मंत्रालय और रेल मंत्रालय के अनुमोदन को केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी देते हुए रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान कर दिया है. इससे त्योहार से पहले लाखों रेल कर्मियों को बड़ी राहत मिली है. रेल मंत्रालय के आदेश में ग्रुप सी और डी श्रेणी के रेल कर्मियों को सात हजार की सीलिंग लिमिट के हिसाब से 78 दिन के बोनस का भुगतान किया जाएगा.
लखनऊ: केंद्र सरकार ने रेल कर्मियों के 78 दिन के बोनस को दी मंजूरी
आगामी त्योहार से पहले रेल कर्मियों को बड़ी राहत मिली है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी देते हुए रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान कर दिया है. बोनस के एलान के साथ ही नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन व उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियनों सहित दूसरे कर्मचारी संगठनों का आंदोलन स्थगित हो गया है.
दशहरा तक सभी के खातों में होगा बोनस
इस बार प्रत्येक कर्मचारी को उत्पादन के आधार पर बोनस (पीएलबी) 17,951 रुपये दिया जाएगा. बोनस की रकम उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के सभी रेल कर्मियों के खातों में दशहरे तक क्रेडिट कर दी जाएगी. बोनस के एलान के साथ ही नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन व उत्त्तरीय रेलवे मजदूर यूनियनों सहित दूसरे कर्मचारी संगठनों का आंदोलन स्थगित हो गया है. बता दें कि बोनस को लेकर कई दिनों से कर्मचारी संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं त्योहार से पहले कर्मचारियों को बोनस का तोहफा मिलने से अब उनका त्योहार पहले ही की तरह बेहतर तरीके से मन सकेगा.
बड़े आंदोलन की दी थी चेतावनी
रेल यूनियनों ने पिछले कई दिनों तक धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को 22 अक्टूबर तक का समय दिया था. चेतावनी दी थी कि अगर 22 अक्टूबर तक बोनस का एलान नहीं किया जाता है तो हरहाल में 22 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सरकार ने इससे पहले ही 21 अक्टूबर को कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान कर दिया, जिससे आंदोलन टल गया है.