उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला, मंत्री ने मॉकड्रिल से समझी क्षमताएं

केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुवार को छठा मील स्थित सुरक्षा प्रशिक्षण में मॉकड्रिल का आयोजन (Mock drill organized in Lucknow) किया गया. इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने पहुंचकर विभाग की तैयारी और क्षमताओं का जायजा लिया.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 9:28 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुवार को छठा मील स्थित सुरक्षा प्रशिक्षण में मॉकड्रिल का आयोजन (Mock drill organized in Lucknow) किया गया. इस दौरान धर्मपाल सिंह, मंत्री नागरिक सुरक्षा ने पहुंचकर विभाग की तैयारी और क्षमताओं का जायजा लिया. कार्यक्रम में राजन शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, लव कुमार सिंह, कमांडेंट सहित तमाम विभाग के अधिकारी व चीफवार्डन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

मॉकड्रिल के दौरान लखनऊ सिविल डिफेंस के सैकड़ों वार्डनों ने छोटी-छोटी आग को बुझाने, घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा देने, विभिन्न प्रकार के घायलों को बचाव की आकस्मिक विधियों, फायर लिफ्टिंग, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकालने का मॉकड्रिल करके दिखाया. इस दौरान सीनियर कार्यकर्ताओं ने अन्य सदस्यों को ट्रेनिंग भी दी. छठे मिल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय फायर ब्रिगेड ने भी नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं का सहयोग किया.

मॉकड्रिल का किया गया आयोजन



इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने अनेक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया. मॉकड्रिल को देखकर मंत्री धर्मपाल सिंह काफी संतुष्ट हुए एवं कार्यक्रम को सुचारू व व्यवस्थित रूप से संचालित कराने के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की. वहीं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्यान कक्ष में धर्मपाल सिंह, मंत्री नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजन शुक्ला, अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा, मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा द्वारा विभाग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें : आजम खान की याचिका खारिज, रद रहेगी विधायकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details