उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'रावण राज' में सीता मैया सुरक्षित थी, योगी सरकार में कोई भी नहीं: सुनील सिंह साजन - एमएलसी सुनील सिंह साजन

एमएलसी व सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'रावण राज' में सीता मैया सुरक्षित थी, लेकिन योगी सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जिसे रोक पाने में सरकार नाकाम रही है.

sp mlc sunil singh sajan
सपा एमएलसी सुनील सिंह.

By

Published : Oct 12, 2020, 6:26 PM IST

लखनऊ: हाथरस मामले को लेकर लगातार विपक्ष योगी सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. एक बार फिर एमएलसी व सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने बयान जारी कर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यूपी में कहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है. बल्कि रावण राज में सीता मैया पूरी तरह सुरक्षित थी. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.

हाथरस मामले को लेकर सपा योगी सरकार पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. एक बार फिर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने हाथरस, आजमगढ़ और बलरामपुर की घटना का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा है.

एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश को न जाने किसकी नजर लग गई है. हाथरस, बुलंदशहर और आजमगढ़ जैसी जगहों पर जघन्य अपराध होने के बाद अब हमीरपुर में बेहद दर्दनाक घटना घटी है, जहां पेड़ से बांधकर एक बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई है.

ये भी पढ़ें:हाथरस मामला: हाईकोर्ट ने सुनी पीड़ित परिवार की बात, अब 2 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

सपा एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है. बल्कि यह कहना ज्यादा उचित होगा कि 'रावण राज' में सीता मैया पूरी तरह सुरक्षित थी, लेकिन योगी के राज्य में न सीता मैया ( बहन-बेटियां) सुरक्षित हैं, न सबरी सुरक्षित है और न ही आम आदमी सुरक्षित है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार समाजवादी पार्टी के नेता योगी सरकार पर जुबानी हमला कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details