उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस के फैसले के विरुद्ध जाकर विधायक अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में लिया हिस्सा

राजधानी में चल रहे विशेष विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह योगी सरकार के सतत विकास के लक्ष्यों पर चर्चा के लिए शामिल हुईं. बता दें की कांग्रेस ने विधानसभा के इस ऐतिहासिक सत्र का बहिष्कार किया है और विधायक सदन छोड़कर चले गए.

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

By

Published : Oct 2, 2019, 11:03 PM IST

लखनऊ: प्रियंका गांधी की करीबी विधायक अदिति सिंह पार्टी के फैसले के विरुद्ध जाकर सदन में योगी सरकार के सतत् विकास के लक्ष्यों पर चर्चा के लिए शामिल हुईं. अदिति सिंह पार्टी के फैसले के विरुद्ध जाकर सदन में हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि उन्होंने सरकार के इस कदम का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी से विधानभवन स्थित उनके कार्यालय जाकर मुलाकात की. आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा के इस ऐतिहासिक सत्र का बहिष्कार किया है.

कांग्रेस अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में लिया हिस्सा

इसे भी पढ़ें -जौनपुर: जेल में मनाई गई गांधी जयंती, जिला जज हुए शामिल

कांग्रेस विधायक अदिति सिंहने कहा
कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह ने कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया है वह प्रदेश के हित में फैसला लिया है. योगी सरकार का सतत् विकास को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाने का कदम सराहनीय है. मैंने सिर्फ विकास की बात की. यूएन ने जो गोल सेट किए है 2030 तक के लिए उस पर बात की. मैंने हमेशा राजनीति उस हिसाब से की है जिस तरह से मुझे मेरे पिता जी ने सिखाया है. जो सही लगे वो बात करो वो काम करो. जब अनुच्छेद 370 पर बात हुई थी तब भी मैने उसका खुला समर्थन किया था. जो मैने उचित समझा वो किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details