उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धुंध व कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, आने वाले दिनों में घना कोहरा लाएगी पश्चिमी बयार - speed

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय धुंध के साथ कोहरा छाने लगा है. इससे सुबह व शाम के समय वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है. विजिबिलिटी (visibility) कम होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं. साथ ही सुबह व शाम के समय ठंड भी बढ़ रही है.

c
c

By

Published : Dec 2, 2022, 9:59 AM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय धुंध के साथ कोहरा छाने लगा है. इससे सुबह व शाम के समय वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है. विजिबिलिटी (visibility) कम होने के कारण वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं. साथ ही सुबह व शाम के समय ठंड भी बढ़ रही है. पारे में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बहरहाल पश्चिमी हवाओं के न चलने तथा दिन में धूप खिलने से उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत मिल रही है. हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होने के बाद पहाड़ों की ओर से आने वाली पश्चिमी हवाएं उत्तर प्रदेश मैं अपना असर दिखाएंगी. ऐसे में ठंड में वृद्धि होने के साथ ही कोहरा और घना होगा.

मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आद्रता अधिकतम 93 व न्यूनतम 41% रही. शुक्रवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा के साथ ही दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियसऔर अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर धुंध के साथ कोहरा छाया रहेगा.

जिला प्रशासन बंटवाएगा कंबल :ठंड के बढ़ते प्रकोप से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को बचाने के लिए जिला अधिकारी लखनऊ रैन बसेरा में इंतजाम दुरुस्त करने के साथ ही कंबल बंटवाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को ठंड से बचाने के लिए ठेकेदारों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देश हैं कि सभी मजदूरों को कंबल व रात में सोने के लिए टेंट हाउस की व्यवस्था की जाए. कोई भी मजदूर खुले में सोता हुआ न मिले नहीं तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भारत की ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने पर हुई चर्चा, वीसी आलोक राय ने रखी यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details