लखनऊ : दारोगा ने दबंगों पर प्लाट पर अवैध तरीके से कब्जा करने का अरोप लगाया है. दारोगा के अनुसार कोर्ट से स्टे (स्थगनादेश) के बाद भी दबंगों द्वारा निर्माण कराया जा रहा. इसकी शिकायत थाने पर की गई तो पुलिस ने उल्टा उन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया. दारोगा और उसकी पत्नी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की है.
दारोगा जितेंद्र मोहन सिंह निवासी गंगा निकुंज इटावा बेवर थाना जनपद मैनपुरी के अनुसार उन्होंने एक साल पहले 1500 वर्ग फीट का एक प्लाट ग्राम देवपुर वार्ड केसरी खेड़ा हैदरगंज तृतीय तहसील व जिला लखनऊ प्लाट मालिक खुशीराम पुत्र स्वर्गीय रघुवर दयाल निवासी देवपुर राजाजीपुरम लखनऊ से लिया था.
पिछले हफ्ते वह अपने प्लाट की तरफ गए थे. वहां उनके प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा था. उनकी दुकान का ताला तोड़कर संजय साहू व दो महिलाएं तथा 8-10 अज्ञात लोग एक गाड़ी से बैटरी या एवं टायर का सामान गाड़ी से उतारकर दुकान में रख रहे थे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने वहां से भगा दिया. इसके बाद मैंने एसओ पारा को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और वह लोग भाग निकले. इसके एक दिन बाद फिर मेरे प्लाट पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया.
एसीपी काकोरी (ACP Kakori) अनिद्ध विक्रम ने बताया कि पारा में जितेंद्र सिंह और पारा के रहने वाले संजय शाहू के बीच प्लाट को लेकर पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा है. जो कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट में स्टे होने के बाद भी जितेंद्र ने संजय साहू का समान बाहर निकाल कर फेंक दिया. इस कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्य को रुकवाकर कोर्ट के आदेश का पालन कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ट्रेन से गिरकर सब इंस्पेक्टर की मौत, रेलवे क्रासिंग पर मिला शव