उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लूटेरों ने की युवक की पिटाई - लखनऊ में युवक की पिटाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार लूटेरों ने लूट का विरोध करने पर युवक की जमकर पिटाई की. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों ने की युवक की पिटाई.
बदमाशों ने की युवक की पिटाई.

By

Published : Nov 10, 2020, 5:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बाइक सवार लूटेरों का गिरोह आए राहगीरों को अपना निशाना बना रहा है. सोमवार को आलमबाग के नटखेड़ा में राज्य महिला अयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव के बेटे पर हमला कर बदमाशों ने लूटपाट करने का प्रयास किया. पीड़ित ने मामले की शिकायत आलमबाग थाने में की है.

बता दें नया सरदारी खेड़ा निवासी कुमुद श्रीवास्वत का बेटा तुषार घर से थोड़ी दूर स्थित मीट की दुकान के पास खड़ा था. उसी दौरान पांच युवक वहां पहुंचे. जिन्होंने तुषार से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जब उसने इसका विरोध किया, तो बदमाशों उसकी जमकर पिटाई की. युवक के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details