उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: वार्ड बॉय ने नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़ - लखनऊ में नाबालिग से छेड़छाड़

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी चिकित्सालय में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 5, 2019, 11:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि संविदाकर्मी ने जांच के बहाने बाथरूम में ले जाकर नाबालिग से छेड़छाड़ की है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत कर थाने में तहरीर दी है.

वार्ड बॉय पर लगा छेड़छाड़ का आरोप.

संविदा कर्मी ने की मासूम से छेड़छाड़

  • किशोरी अपने पिता और भाभी के साथ इलाज के लिए आई थी.
  • डॉक्टरों ने नाबालिक को यूरिन और ब्लड जांच कराने के लिए लिखा था.
  • परिजनों का आरोप है कि वार्ड ब्वॉय ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की.
  • किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
  • पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वार्ड वॉय ने बाथरूम में ले जाकर मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर वह भाग गया.
पीड़िता का भाई

किशोरी इलाज के लिए आई थी उसका यूरिन टेस्ट होना था. कोई कर्मचारी उसे बाथरूम की तरफ ले गया था. शिकायत मिली है कि मासूम से छेड़छाड़ हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डॉ. आनंदू बोध, सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details