लखनऊ:प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक की. वहीं, अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को जल्द ही संपन्न कराने के लिए कहा गया.
अमृत योजना के अंतर्गत 2020-21 में 197.53 करोड़ रुपए सरकार द्वारा दिए गए थे. जिसमें 109.72 करोड़ रुपए अभी तक निकाली गई है. वहीं अभी तक 50.99 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.
प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर विकास योजनाओं के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र तिवारी, एमएलसी बुक्कल नवाब सहित कई लोग उपस्थित रहे.
वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी आपूर्ति प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.