उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री ने लखनऊ चिड़ियाघर का किया औचक निरीक्षण, मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने के निर्देश

राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में बीते सोमवार को सफाई करने बाड़े (surprise inspection of Lucknow zoo) में घुसे कर्मचारी पर हिप्पो ने हमला कर दिया था. हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:10 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने बुधवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ जू) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 'वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ कर्मचारियों की भी सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाए. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भविष्य में घटित होने पाये अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.'

राज्यमंत्री ने लखनऊ चिड़ियाघर का किया औचक निरीक्षण

आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश :जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने बीते दिनों चिड़ियाघर में दरियाई घोड़े के हमले में मृतक सूरज की पत्नी को संविदा पद पर नौकरी देने के लिए निदेशक जू को निर्देश दिया. डब्ल्यूटीआई एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एजेंसियों एवं लेबर डिपार्टमेंट से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'चिड़ियाघर में साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने जू में स्थित सभी बाड़ों का निरीक्षण करते हुए कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बनी बैरीकेटिंग को चुस्त-दुरूस्त कराया जाए. कहीं से कोई बैरीकेटिंग क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए.'

राज्यमंत्री ने लखनऊ चिड़ियाघर का किया औचक निरीक्षण

विशेषज्ञों की देख-रेख में दी जाए बाड़े में जाने की अनुमति :उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ इनकी देखभाल में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की देख-रेख में ही कर्मचारियों को दरियाई घोड़े के बाड़े में जाने की अनुमति दी जाए.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ के चिड़ियाघर में हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत, बाड़े में गया था सफाई करने

यह भी पढ़ें : Kanpur Zoo Hippopotamus : चिड़ियाघर से 37 साल बाद बच्चे 'इंद्रा' व 'ब्रह्मा' को छोड़कर लखनऊ जाएगी 'डॉली'

ABOUT THE AUTHOR

...view details