लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजनैतिक पेंशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अपने कार्यालय कक्ष में राजनैतिक पेंशन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों व उनके आश्रितों को मिलने वाली पेंशन/सम्मान राशि का भुगतान समय से किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित हो. सभी विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन किया जाए. मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजनैतिक पेंशन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
'सेवा सदनों' को पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित जाए कराया
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए. निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड बनवाए जाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सुविधा प्रदान करने के लिए लखनऊ और मथुरा में संचालित होने वाले 'सेवा सदनों' को पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित कराया जाए. नंदी ने कहा कि कई व्यक्तियों जो लोकतंत्र सेनानी की सम्मान राशि के पात्र थे, लेकिन उनकी मृत्यु होने या किसी अन्य कारण से आवेदन नहीं कर सके, उनकी पत्नी/पति को वर्तमान में सम्मान राशि नहीं मिल रही है. ऐसे लोकतांत्रिक सेनानियों के जीवित पति/पत्नी को सम्मान राशि व अन्य सुविधाएं देने के बारे में परीक्षण कराकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने लोकतंत्र सेनानी के देहांत के बाद अगले दिन ही उनके आश्रितों को सम्मान राशि स्वीकृत व अनुमन्य करने के लिए निर्देश दिए.