लखनऊःउत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. मोहसिन रजा ने नाम लिए बिना कहा कि इन लोगों को हमारी सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं बल्कि अतंकियों पर भरोसा है. मंत्री मोहसिन रजा ने यह पलटवार उस बयान पर दिया है जब अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस और भाजपा सरकार की कार्रवाईयों पर भरोसा नहीं होने कि बात कही थी.
बता दें कि रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव से पत्रकार ने कहा था कि लखनऊ में ATS की छापेमारी चल रही है और दो संदिग्ध अतांकवादियो को पकड़ा गया है, जिसपर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें ना तो यूपी पुलिस पर भरोसा है और न ही प्रदेश की सरकार पर. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से सियासी हलकों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया.
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अखिलेश को किसी पर भी भरोसा नहीं है, उनको सिर्फ आतंकियों पर भरोसा है. मोहसिन रजा ने कहा कि यह वह लोग हैं जो सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं बल्कि आतंकियों पर भरोसा करते हैं. जब इनकी सरकार थी तब यह लोग कहते थे कि हम आतंकियों से मुकदमे हटाएंगे. मोहसिन रजा ने नाम लिए बिना कहा कि यह लोग आतंकियों से सहानुभूति रखते हैं तो कैसे यह प्रदेश कि सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा करेंगे.