लखनऊ: उत्तर प्रदेश में टीले वाली मस्जिद में नवयुवकों को हथियार लेने की लाइसेंस प्रक्रिया अपनाने की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. इसी को लेकर मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने इसे देश के माहौल को बिगाड़ने की साजिश बताया.
लखनऊ: हथियार लेने की ट्रेनिंग पर बोले मोहसिन, देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ की एक टीले वाली मस्जिद में युवकों को हथियार लेने की लाइसेंस प्रक्रिया की ट्रेनिंग दिए जाने पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इसे देश में अस्थिरता फैलाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा बताया.
मस्जिद में हथियार लेने की ट्रेनिंग पर बोले मंत्री मोहसिन.
ये बोले मंत्री मोहसिन रजा
- देश सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की तरफ आगे बढ़ रहा है.
- एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में लैपटॉप की बात हो रही है.
- इससे उलट मस्जिद में हथियार उठाने की बात कही जा रही है.
- मस्जिद में तो धर्म की बातें होती हैं.
- मस्जिद में हथियार का लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग दिया जाना ठीक नहीं है.
- यह सिर्फ और सिर्फ देश में अस्थिरता फैलाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की बात हो रही है.