उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल - ममता चैरिटेबल ट्रस्ट

राजधानी लखनऊ के पारा और राजाजीपुरम वार्ड में बुधवार को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल व वाशिंग पाउडर का वितरण किया. इस काम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग रहा.

lucknow news
जल शक्ति मंत्री ने वितरित किए कंबल.

By

Published : Dec 31, 2020, 11:25 AM IST

लखनऊ:प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने राजधानी के आलम नगर वार्ड समेत दो वार्डों में बुधवार को कंबल वितरण किए. उन्होंने असहाय व गरीब लोगों को कंबल वितरण कर उनका सहयोग किया. इस दौरान करीब 100 लोगों को डिटर्जेंट पाउडर भी बांटा गया. पार्षद ने बताया कि तीन अलग-अलग वार्डों में कंबल वितरण किया गया है. इस दौरान एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया.

जल शक्ति मंत्री ने वितरित किए कंबल.
अलग-अलग जगहों पर बांटे गए कंबलस्थानीय पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पारा के बालाजी लॉन में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद थे.

इस दौरान करीब 100 जरूरतमंदों को कंबल व वाशिंग पाउडर का वितरण किया गया. वहीं राजाजीपुरम वार्ड में गौरी शंकर श्रीवास्तव पार्क में डॉ. महेंद्र सिंह की मौजूदगी में ही 200 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details