लखनऊ: अगले दो शैक्षणिक सत्रों में सभी माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी प्रयोगशाला और स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जाएंगी. यह घोषणा बुधवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने विभागीय बैठक के दौरान की. उन्होंने ऑनलाइन कार्यशाला में सभी अधिकारियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं को मार्च 2025 तक संतृप्त किया जाना है.
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सीखने के स्तर को पाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत डाटा आधारित मॉनिटरिंग, डिजिटल और आनलॉइन शिक्षण किया जा रहा है. स्कूलों में साफ-सफाई बनाये रखने के लिए मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय लागू किया गया है. इसका उद्देश्य बच्चों के बीच अनुशासन, जिम्मेदारी और देखभाल की भावना विकसित करना है. मानव संपदा पोर्टल और एम. स्थापना मोबाइल ऐप पर सभी प्रकार के अवकाश आवेदन प्रक्रिया को जनवरी 2023 तक ऑनलाइन किया जाएगा. एससीईआरटी द्वारा फरवरी से मार्च 2023 के बीच सभी जिलों में डायट में उत्कृष्ट शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं. परीक्षाओं की तैयारी के लिए तकनीकों का सही इस्तेमाल करें.