लखनऊ:राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को लखनऊ नगर निगम में उपलब्धियों को गिनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जल मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह भी उपस्थित रहीं.
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ नगर निगम ने ऐतिहासिक काम किया है. जिस तरह से नगर निगम ने 800 करोड़ रुपये खर्च कर लखनऊ के विकास का काम किया है, वह सराहनीय है. नगर निगम ने विकास के हर क्षेत्र में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. नगर निगम ने बॉण्ड जारी कर यह संदेश दिया है कि नगर निगम को आर्थिक समृद्धि कैसे बनाया जाए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के समय जिस तरह से 71,446 लोगों को चिन्हित कर उनके खातों में एक हजार रुपये भेजने की व्यवस्था करने के साथ-साथ 80 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई, निश्चित रूप से यह सराहनीय है.