उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला कान्हा उपवन पहुंचे पशुधन मंत्री, अधिकारियों की लगाई फटकार

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी (Minister Dharampal Singh Saini) ने लखनऊ के नादरगंज स्थित गौशाला कान्हा उपवन (Gaushala Kanha park) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.

गौशाला कान्हा उपवन पहुंचे पशुधन मंत्री
गौशाला कान्हा उपवन पहुंचे पशुधन मंत्री

By

Published : Sep 10, 2022, 8:42 PM IST

लखनऊ : पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी (Minister Dharampal Singh Saini) ने लखनऊ के नादरगंज स्थित गौशाला कान्हा उपवन (Gaushala Kanha park) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पशु आहार भूसे और चोकर के भंडारण की व्यवस्था व समस्त गोदामों को चेक किया. साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.

गौशाला कान्हा उपवन का संचालन लखनऊ नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री ने सबसे पहले आहार के गोदामों को चेक किया. उन्होंने पहले हर बाड़े में जाकर गोवंश को गुड़ खिलाया तथा बाड़ों के भीतर और संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर अत्यंत संतोष प्रकट किया. निरीक्षण के दौरान गोदामों में 4 दिन का भूसा और चोकर स्टॉक मौके पर उपलब्ध पाया.

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कान्हा उपवन में बन रहे गो उत्पाद जैसे गोनाइल, गो कास्ट, गो मूर्ति, गो गमले, हवन सामग्री, धूपबत्ती आदि का अवलोकन किया. उन्होंने उत्पादों को बनाने और दीपावली गौ उत्पादों को आम जनमानस को बिक्री के लिये उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : आग की लपटों से जलकर स्वाहा हो गई सिटी बस, बाल बाल बचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details