लखनऊ: योगी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां शुक्रवार को मंत्रियों ने गिनाई. उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में गोवंश के संरक्षण को लेकर विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार पीपीपी मॉडल पर गाय के गोबर से सीएनजी बनाएगी. जिसके लिए किसानों से 2 प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा.
उत्तर प्रदेश में गाय के गोबर से बनेगी सीएनजी, 2 रुपये किलो खरीदेंगे गोबर: धर्मपाल सिंह
उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने योगी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने आगे की योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी.
मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि बारिश को देखते हुए एक भूसा बैंक बनाया है. जिसमें करीब तीन लाख 26 हजार टन भूंसा इकट्ठा करवा दिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में छह हजार गोआश्रय केंद्र हैं, जिनमें आठ लाख गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है. हर विकासखण्ड में दो हजार से चार हजार गाय संरक्षण कर रहे हैं. धर्मपाल सिंह ने कहा कि देसी गाय की दुग्ध उत्पादक बढ़ाएंगे. इसके साथ ही गाय के गोबर दो रुपये खरीदेंगे. गोचर भूमि पर भूमाफिया का कब्जा हटवाया है. हरा चारा बोया गया है. बरसात में कोई कठिनाई न हो इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है. संचारी रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान चलाकर 1.30 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 100 दिनों में उत्तर प्रदेश में नवीन अतिरिक्त जल क्षेत्र में मछली पालन शुरू किया गया है. जिसका लक्ष्य 750 हेक्टेयर था लेकिन इसके सापेक्ष 1076.01 हेक्टेयर जल क्षेत्र में मछली पालन शुरू किया है. अमृत सरोवर योजना के तहत समुदाय के निजी क्षेत्र में तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार करवाया गया. डॉक्टर संजय निषाद ने बताया कि निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत राज्य सरकार ने नाम और जाल के लिए 67000 रुपये पर सामान्य वर्ग के लिए 40% अनुदान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दो करोड़ रुपये पशुपालकों को लाभ दिया जा चुका है. मत्स्य बीज बैंक की स्थापना की गई है. इस योजना के तहत ग्राम सभा के पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक बनाया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग के अनुदान के लिए लाभार्थी को 40% सब्सिडी और अनुसूचित जाति और महिला के लिए 60% सब्सिडी का प्रावधान है. उत्तर प्रदेश के मछली पालकों को अब सामान्य किसानों की तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी दी जा रही है. अब तक 10646 प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा अनेक तरह की योजनाओं का संचालन हम कर रहे हैं.