लखनऊ: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन विधान भवन स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की. जिसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दयाशकंर सिंह ने कहा कि वे अगले 100 दिन के भीतर वे उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का स्वरूप बदल देंगे. वे सबसे पहले भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे. उसके बाद पूरे देश में जहां-जहां भी बेहतर परिवहन सेवाएं हैं, उनसे भी बेहतर सेवा देंगे.
दरअसल, नवरात्र के पहले दिन दयाशंकर सिंह ने शुभ मुहूर्त में हवन पूजन के बाद परिवहन मंत्री की कुर्सी पर स्थान ग्रहण किया. दयाशंकर सिंह ने कहा कि लोगों को परिवहन विभाग में अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने अपना ट्विटर आम लोगों के लिए खोल दिया है. यहां पर जो भी कमेंट बॉक्स में आकर शिकायत करेगा. उसकी जांच करके शिकायतकर्ता को राहत दी जाएगी.
पढ़ेंः शासन मेहरबान: लखनऊ में मेट्रो के एक और रूट को मिली मंजूरी, 5 साल से रुकी परियोजना शुरू होगी