उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौ दिन में बदल देंगे परिवहन विभाग का स्वरूप: मंत्री दयाशकंर सिंह

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन विधान भवन स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की. जिसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दयाशकंर सिंह ने कहा कि वे अगले 100 दिन के भीतर वे उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का स्वरूप बदल देंगे.

By

Published : Apr 2, 2022, 7:49 PM IST

etv bharat
परिवहन मंत्री दयाशकंर सिंह

लखनऊ: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन विधान भवन स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की. जिसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दयाशकंर सिंह ने कहा कि वे अगले 100 दिन के भीतर वे उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का स्वरूप बदल देंगे. वे सबसे पहले भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे. उसके बाद पूरे देश में जहां-जहां भी बेहतर परिवहन सेवाएं हैं, उनसे भी बेहतर सेवा देंगे.

दरअसल, नवरात्र के पहले दिन दयाशंकर सिंह ने शुभ मुहूर्त में हवन पूजन के बाद परिवहन मंत्री की कुर्सी पर स्थान ग्रहण किया. दयाशंकर सिंह ने कहा कि लोगों को परिवहन विभाग में अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने अपना ट्विटर आम लोगों के लिए खोल दिया है. यहां पर जो भी कमेंट बॉक्स में आकर शिकायत करेगा. उसकी जांच करके शिकायतकर्ता को राहत दी जाएगी.

परिवहन मंत्री दयाशकंर सिंह

पढ़ेंः शासन मेहरबान: लखनऊ में मेट्रो के एक और रूट को मिली मंजूरी, 5 साल से रुकी परियोजना शुरू होगी

दयाशंकर सिंह ने कहा कि अभी मैंने अफसरों के साथ शुरुआती बैठक की है, जिसमें कुछ रूपरेखा तय की गई. मगर अभी 100 दिन का पूरा मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. जिसके तहत अनेक काम होंगे. दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में परिवहन को लेकर बेहतरीन काम हुआ है. हम उन राज्यों में अधिकारियों को भेजेंगे. वहां जाकर समझेंगे कि किन-किन नई तकनीक और व्यवस्थाओं को उत्तर प्रदेश में शुरू किया जा सकता है. जिसके आधार पर प्रदेश में नए सिरे से परिवहन विभाग काम करेगा.

उन्होंने कहा कि हम यूपी रोडवेज में नई बसों की खरीद करवाएंगे और पुरानी बसों को बेहतर कराएंगे. जिन गांवों तक बसें अभी नहीं पहुंच रही है उसकी भी व्यवस्था करेंगे. ताकि गांव के लोगों को शहर तक पहुंचना आसान हो सके. खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए इस तरह की सेवाएं बहुत सुविधाजनक होंगी. यह सारी तैयारियां हम कर रहे हैं. जिसमें जमीन पर बहुत जल्द ही काम नजर आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details