उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के खनन माफिया ने की 2 करोड़ की धोखाधड़ी - 2 करोड़

मध्य प्रदेश के खनन माफिया गिरिराज शर्मा पर मौरंग खदान में हिस्सेदारी देने के नाम पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर आलमबाग के टेढ़ी पुलिया निवासी राकेश सिंह ने दर्ज कराई है.

धोखाधड़ी
धोखाधड़ी

By

Published : Nov 26, 2020, 11:01 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के खनन माफिया गिरिराज शर्मा पर मौरंग खदान में हिस्सेदारी देने के नाम पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर आलमबाग के टेढ़ी पुलिया निवासी राकेश सिंह ने दर्ज कराई है. राकेश का आरोप है कि गिरिराज शर्मा की चौधरी ट्रेडर्स कम्पनी बिजनेस में हिस्सेदारी देने के नाम पर पैसा हड़प लिए हैं. आरोप है कि गिरिराज ने उस रकम को कई व्यवसायों में लगा दिया है. जब राकेश ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मरने कई धमकी दी गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है.

मामला खनन से जुड़ा हुआ है

राकेश सिंह आलमबाग की टेढ़ी पुलिया के रहने वाले हैं. राकेश ने बताया कि खनन माफिया गिरिराज शर्मा ने अपनी कम्पनी में हिस्सेदारी के नाम पर 30 जनवरी 2018 को एक पत्र भेजा था. यह पत्र गिरिराज शर्मा की कम्पनी चौधरी ट्रेडर्स के नाम पर था. इसका रजिस्टर्ड कार्यालय बडफरा रोड अम्बहा मुरैना मध्य प्रदेश में है. खनन माफिया ने हिस्सेदारी देने के लिए जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा 5 वर्ष के लिए मोरंग की खदान पट्टे पर देने की बात लिखी थी.

शर्तों के आधार पर किया अनुबंध

राकेश ने बताया कि शर्तों के आधार पर उसने गिरिराज के साथ अनुबंध कर लिया. राकेश ने बताया कि उसने भरोसा करके गिरिराज के खाते में 1 करोड़ 88 लाख रुपये जमा करा दिए. इसके अलावा 27 लाख और 67 हजार नकद दे दिए. इस प्रकार राकेश ने गिरिराज को कुल 2 करोड़ 16 लाख रुपये दिए. राकेश का आरोप है कि रकम मिलते ही गिरिराज शर्मा ने अनुबंध की शर्तो को मानने से इंकार कर दिया दिया. राकेश ने बताया की उसने कई जगह से सिफारिश लगवाई तो गिरिराज ने पचास लाख रुपये वापस कर दिए.

पैसे मांगने पर दी धमकी

राकेश का आरोप है कि गिरिराज उससे पैसा लौटाने की बात कहते हुए मामले को टालते रहे. राकेश ने बताया की लम्बी अवधि बीत जाने के बाद दोनों में कहासुनी हो गई. अगस्त 2020 को गिरिराज ने राकेश के साथ अभद्रता कर दी. राकेश ने बताया कि कुछ दिन बाद उसने पुनः पैसे मांगे तो खनन माफिया ने उसे धमकाया और जान से मरने कि धमकी दी. राकेश का आरोप है कि गिरिराज शर्मा ने राकेश से ली गई रकम को कई व्यापारों में लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details