लखनऊ: मध्य प्रदेश के खनन माफिया गिरिराज शर्मा पर मौरंग खदान में हिस्सेदारी देने के नाम पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर आलमबाग के टेढ़ी पुलिया निवासी राकेश सिंह ने दर्ज कराई है. राकेश का आरोप है कि गिरिराज शर्मा की चौधरी ट्रेडर्स कम्पनी बिजनेस में हिस्सेदारी देने के नाम पर पैसा हड़प लिए हैं. आरोप है कि गिरिराज ने उस रकम को कई व्यवसायों में लगा दिया है. जब राकेश ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मरने कई धमकी दी गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है.
मामला खनन से जुड़ा हुआ है
राकेश सिंह आलमबाग की टेढ़ी पुलिया के रहने वाले हैं. राकेश ने बताया कि खनन माफिया गिरिराज शर्मा ने अपनी कम्पनी में हिस्सेदारी के नाम पर 30 जनवरी 2018 को एक पत्र भेजा था. यह पत्र गिरिराज शर्मा की कम्पनी चौधरी ट्रेडर्स के नाम पर था. इसका रजिस्टर्ड कार्यालय बडफरा रोड अम्बहा मुरैना मध्य प्रदेश में है. खनन माफिया ने हिस्सेदारी देने के लिए जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा 5 वर्ष के लिए मोरंग की खदान पट्टे पर देने की बात लिखी थी.