नूंह: प्रवासी श्रमिकों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के तावडू में बनाए गए शेल्टर होम में रखा गया था. अब इन मजदूरों को उनके राज्य में भेजना शुरू कर दिया गया है. नूंह में रह रहे कुल 77 मजदूरों में से 73 मजदूरों को यूपी और एमपी में उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया है.
डीसी पंकज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल तावडू में एकमात्र शेल्टर होम चल रहा है. जिले में 77 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे. इन प्रवासी श्रमिकों में 43 व्यक्ति यूपी के थे, जो अपने घरों को भेज दिए गए हैं. एमपी के 31 मजदूर गत रात्रि घर भेज दिए गए हैं. अब इस शेल्टर होम में सिर्फ राजस्थान के तीन लोग रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81
डीसी नूंह ने बताया कि जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की मदद से इस शेल्टर होम में हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है. प्रवासी श्रमिकों को लिए शेल्टर होम में सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्था की गई है. शिविर में विशेषकर बच्चों व महिलाओं के खाने की पौष्टिकता पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
शेल्टर होम को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाता है. इसके अतिरिक्त समय-समय पर चिकित्सक भी शिविर का दौरा करते हैं. यदि किसी भी प्रवासी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होती है तो दवाई या चिकित्सा पद्धति से उसका उपचार किया जाता है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ये प्रवासी मजदूर यहां ठहरे हुए हैं.