उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिलहाल मुफ्त होती रहेंगी बलरामपुर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी की जांचें - microbiology

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी जांचों का शुल्क नहीं देना होगा. अब शासन से नए दिशा-निर्देश आने के बाद ही जांच शुल्क पर फैसला होगा. सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता (CMS Dr. GP Gupta) के मुताबिक अभी सभी जांचें मुफ्त हो रही हैं.

म

By

Published : Nov 28, 2022, 7:29 AM IST

लखनऊ : राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी (microbiology) जांचों का शुल्क नहीं देना होगा. अब शासन से नए दिशा-निर्देश आने के बाद ही जांच शुल्क पर फैसला होगा. सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता (CMS Dr. GP Gupta) के मुताबिक अभी सभी जांचें मुफ्त हो रही हैं.

बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में रोजाना करीब चार से पांच हजार मरीजों की ओपीडी होती है. यहां खून से जुड़ी करीब एक हजार से अधिक मरीजों की रोजाना जांचें होती हैं. माइक्रोबायोलॉजी जांचों (microbiology tests) के लिए मरीजों को पहले निजी लैब जाना पड़ता था. अस्पताल में नई लैब स्थापित होने के बाद वहां जांच शुरू हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने केजीएमयू की दर पर बीते हफ्ते शुल्क तय कर दिया था. महानिदेशालय से सख्ती होने के बाद आदेश को वापस ले लिया गया. अब शासन से नए दिशा-निर्देश आने के बाद ही शुल्क पर फैसला होगा.

बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) प्रदेश का पहला अस्पताल है, जहां माइक्रोबायोलाॅजी (microbiology) जांचें शुरू की गई हैं. इसके लिए अस्पताल ने अपने स्तर से कमेटी बनाकर जांच शुल्क लागू कर दिया था, जबकि शासनादेश के मुताबिक अस्पताल में जांच शुल्क नहीं लिया जा सकता. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने शुल्क वसूली का आदेश वापस ले लिया है. जानकारी के मुताबिक अब प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. शासन की मुहर लगने के बाद ही मरीजों से शुल्क लिया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेज़ से सस्ते दाम पर बेच रहा था LDA की जमीनें, पांच साल बाद चढ़ा हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details