लखनऊ : राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों को फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी (microbiology) जांचों का शुल्क नहीं देना होगा. अब शासन से नए दिशा-निर्देश आने के बाद ही जांच शुल्क पर फैसला होगा. सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता (CMS Dr. GP Gupta) के मुताबिक अभी सभी जांचें मुफ्त हो रही हैं.
बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में रोजाना करीब चार से पांच हजार मरीजों की ओपीडी होती है. यहां खून से जुड़ी करीब एक हजार से अधिक मरीजों की रोजाना जांचें होती हैं. माइक्रोबायोलॉजी जांचों (microbiology tests) के लिए मरीजों को पहले निजी लैब जाना पड़ता था. अस्पताल में नई लैब स्थापित होने के बाद वहां जांच शुरू हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने केजीएमयू की दर पर बीते हफ्ते शुल्क तय कर दिया था. महानिदेशालय से सख्ती होने के बाद आदेश को वापस ले लिया गया. अब शासन से नए दिशा-निर्देश आने के बाद ही शुल्क पर फैसला होगा.