लखनऊ: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने 19 और 20 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
19 और 20 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश- मौसम विभाग - मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है.
'मानसून का सीजन देखते हुए सावधान रहने की आवश्यकता'
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा है कि मानसून का सीजन देखते हुए लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा प्रदेश में 19 और 20 जुलाई को महोबा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत और लखीमपुर जैसे इलाकों में गरज के साथ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं और तेज बिजली के साथ बरसात हो सकती है.