उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्यों ने ग्रहण किया पदभार

राजधानी लखनऊ में बीते 19 अक्टूबर को प्रदेश में संस्कृति विभाग के अधीन विभिन्न स्वायत्तशासी संस्थानों में रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी गई थी. वहीं गुरुवार को राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्यों ने पद ग्रहण किया.

राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्यों ने ग्रहण किया पदभार
राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्यों ने ग्रहण किया पदभार

By

Published : Oct 30, 2020, 1:10 AM IST

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्यों ने पद ग्रहण किया. सदस्यों को राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण कराया. वहीं अन्य जिले से चुने गए सदस्यों को ऑनलाइन पद ग्रहण कराया गया.

बता दें कि 19 अक्टूबर को प्रदेश में संस्कृति विभाग के अधीन विभिन्न स्वायत्तशासी संस्थानों में रिक्त पदों पर नियुक्ति कर दी गई थी. संस्थाओं में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य चयनित किए गए थे. लखनऊ के सीता राम कश्यप को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया था. सीतापुर के गिरीश चंद्र उपाध्यक्ष चुने गए थे.

इनका हुआ चयन
बताते चलें कि ललित कला अकादमी में बस्ती के नवीन श्रीवास्तव, कानपुर के गुलाब सिंह, अलीगढ़ के ईश्वर चंद्र गुप्ता, मऊ के अमित कुमार, वाराणसी के सुनील कुशवाहा और सहारनपुर के प्रवीण सैनी को सदस्य चुना गया था. वहीं राष्ट्रीय कथक संस्थान में लखनऊ से श्रीकांत शुक्ला, गौतम बुद्ध नगर से शिखा खरे, आगरा से नीलू शर्मा और वाराणसी से विशाल कृष्ण को चुना गया था. वहीं भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष पद पर दोबारा गोरखपुर के रविशंकर खरे को चुना गया था. लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रस्तोगी, मेरठ की नीता गुप्ता, बांदा की देवी दीन पाल, प्रयागराज के अतुल द्विवेदी और आजमगढ़ के प्रोफेसर शिवनाथ राम को सदस्य चुना गया था.

युवाओं को प्रमोट करना प्राथमिकता
राष्ट्रीय कथक संस्थान के सदस्य की सदस्यता ग्रहण करने वाले श्रीकांत शुक्ला तबला व ढोलक के कलाकार हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कलाकारों को बहुत ज्यादा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है. हमारा प्रयास रहेगा कि ऑनलाइन माध्यमों का अधिक से अधिक प्रयोग कर कलाकारों को मदद की जाए. युवाओं को प्रमोट करना भी प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details