लखनऊ:ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर सोमवार रात 9 बजे से मस्जिदों, इमामबाड़ों और अपने अपने घरों में लोगों ने कुरान की तिलावत की. यह कुरान की तिलावत वसीम रिजवी की कुरान की आयतों के बदलाव को लेकर दायर याचिका के विरोध में थी. लखनऊ के नाजिम साहब इमामबाड़े में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के कई सदस्यों ने एक साथ बैठकर कुरान पढ़ी और मुल्क में अमन चैन की दुआ की.
कुरान की तिलावत कर याचिका का किया विरोध, सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो की शेयर
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात 9 बजे से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में लोगों ने मस्जिदों और इमामबाड़ों में कुरान की तिलावत की. साथ ही सोशल मीडिया पर कुरान की तिलावत करते हुए फोटो भी शेयर की.
किया विरोध
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने हाल ही में लखनऊ में हुई खास बैठक में वसीम रिजवी के खिलाफ आम सहमति से प्रस्ताव पास कर अपना विरोध जताया था. साथ ही बैठक में 22 मार्च को देशभर के मुस्लिम समाज से कुरान की तिलावत की अपील की गई थी. इस अपील पर सोमवार रात 9 बजे से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में लोगों ने मस्जिदों और इमामबाड़ों में कुरान की तिलावत की. साथ ही सोशल मीडिया पर कुरान की तिलावत करते हुए फोटो भी शेयर की. पुराने लखनऊ के कई लोगों ने अपने व्हाट्सअप और फेसबुक पर कुरान की फोटो अपलोड की साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कुरान की तस्वीर की डीपी लगाकर याचिका का अनोखे अन्दाज में विरोध किया.
याचिका रद्द होने तक बोर्ड करता रहेगा विरोध
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश मे रहते हैं और लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुरान की आयतों को डिलीट करने की बात तो दूर इस विरोध से हम यह दिखा रहे हैं कि अगर कोई भी कुरान को दबाने की कोशिश करेगा तो कुरान उभरकर और सामने आएगा. मौलाना ने कहा कि गुजरे हुए वक्त में जब जालिम यज़ीद कुरान में कोई बदलाव नही कर सका तो आज के ज़ालिम भी कोई बदल नही कर सकते. उन्होंने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट इस विवादित याचिका को रद्द नहीं कर देता ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध करता रहेगा.