उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम नगरी में नई टाउनशिप बसाने को लेकर हुई बैठक - पर्यटन के लिहाज के होगा अयोध्या का विकास

राम नगरी अयोध्या में नई टाउनशिप बसाने की कवायद तेज हो गई है. राजधानी लखनऊ में प्रदेश के धर्मार्थ कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से साथ बैठक की.

राम नगरी में नई टाउनशिप बसाने को लेकर हुई बैठक.
राम नगरी में नई टाउनशिप बसाने को लेकर हुई बैठक.

By

Published : Dec 25, 2020, 5:43 PM IST

लखनऊ:प्रदेश सरकार ने राम नगरी अयोध्या में नईटाउनशिप बसाने की कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के धर्मार्थ कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. दरअसल राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अध्यात्म और पर्यटन के लिहाज से अयोध्या को विकसित किया जा रहा है. बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने नई टाउनशिप बसाने के संबंध में तेजी से काम करते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.

मल्टीलेवल पार्किंग बनाकर जाम से निजात दिलाने की तैयारी
नई टाउनशिप के चारों तरफ पार्कों के विकास और अयोध्या आने वाले सभी तरफ के मार्गों पर मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी. जिससे अयोध्या में प्रवेश करते ही लोग अपने वाहनों को बाहर ही पार्क कर सकेंगे. इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा. अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने अधिकारियों को नई अयोध्या बसाने को लेकर पूरा ब्लू प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी जल्द करेंगे बैठक
अवस्थी ने कहा कि जल्द की सीएम योगी की अध्यक्षता में अयोध्या के विकास के मुद्दे पर बैठक होने वाली है. इसलिए सभी जरूरी तैयारियों को समय से पूरा किया जाए. इसके अलावा नई टाउनशिप के अंतर्गत एक पांच सितारा होटल भी बनाने की बात अयोध्या में कहीं गई है. आने वाले समय में अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और बड़ी संख्या में अयोध्या में पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए अभी से सभी तैयारियों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

अयोध्या के समग्र विकास की योजना
अधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार अयोध्या के समग्र विकास के लिए पूरा प्रस्ताव तैयार किया जाना है, जिसमें अयोध्या विकास प्राधिकरण और आवास विकास विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अयोध्या में बसने वाली नई टाउनशिप में हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और इसके निर्माण आदि के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति आदि की जिम्मेदारी भी संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details