लखनऊ:चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ब्लैक फंगस को लेकर विशेषज्ञों संग बैठक की. इसमें फंगस के बारे में गहनता से अध्ययन कर उसके बचाव व इलाज का लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा. उन्होंने इसके लिए एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी के एसजीपीजीआई लखनऊ के निदेशक डॉ. राधा कृष्ण धीमान अध्यक्ष बनाए गए हैं.
यूपी में रिकवरी दर 92.5 प्रतिशत पहुंचा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने व संक्रमित लोगों के इलाज में पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 38055 केस के सापेक्ष शुक्रवार को एक दिन में 7735 केस सामने आए हैं. इस प्रकार लगभग 31 हजार की कमी आयी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 92.5 प्रतिशत है. प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता में बढ़ाते हुए प्रतिदिन लगभग तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं.