लखनऊ : महापौर सुषमा खर्कवाल ने कर निर्धारण संबंधी समस्याओं की शिकायतों पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने टैक्स संबंधी समस्याओं को जोनल कार्यालय स्तर पर ही त्वरित रूप से जीआईएस सर्वे करवाकर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए. साथ ही जोन में मौजूद राजस्व निरीक्षक, जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और अपने कार्यों के प्रति लगातार लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. महापौर सुषमा खर्कवाल गुरुवार को जोन 3 की समीक्षा कर रही थीं. बैठक में समस्त वार्डों में 50-50 लाइटें एवं 10-10 कर्मचारी दिए जाने के निर्देश दिए गए.
इस दौरान पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याएं बताईं. महापौर ने सुएज कंपनी के कर्मियों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने व उनकी कार्यशैली में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिदिन पार्षदों के यहां एक उपस्थिति रजिस्टर बनाये जाने व हाजिरी लगाने के निर्देश दिए. पेयजल एवं दूषित जलापूर्ति के सम्बंध में प्राप्त सूचनाओं पर महाप्रबंधक जलकल को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया. महापौर ने बताया कि 'प्रत्येक वार्ड में एक एक नया कूड़ा घर बनाया जा रहा है. गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी करने एवं सफाई व्यवस्था में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही फॉगिंग के लिए प्रत्येक वार्ड में एक एक साइकिल वाली फॉगिंग मशीन, सर्वे करवाकर नई लाइटें लगवाने एवं खराब लाइटों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए. विस्तारित क्षेत्र जानकीपुरम तृतीय एवं फैजुल्लागंज चतुर्थ में विकास कार्य कराए जाने की मांग पर योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए.'
हाउस टैक्स वसूली के लिए सभी जोन में लगेगा कैंप :हाउस टैक्स जमा करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से कैंप लगेंगे. नगर निगम प्रशासन अलग अलग जोन में 22 सितंबर से 17 अक्टूबर तक कैंप लगा रहा है. पार्षदों के कार्यालय के अलावा, पार्कों, कल्याण मंडप, अन्य प्रमुख स्थानों पर कैंप लगेंगे. लोग जोनल कार्यालयों की जगह इन कैंप में भी हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. इस दौरान टैक्स न जमा करने वाले बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रमुख सचिव नगर विकास ने किया निरीक्षण, सड़कों को ठीक करने का दिया आदेश :सीएम का काफिला गड्ढों से होकर गुजरा तो उनकी नाराजगी का असर दिखने लगा है. गुरुवार को देर शाम प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग सड़कों की हालत देखने सड़कों पर निकले. उन्होंने हजरतगंज व पत्रकारपुरम में निरीक्षण किया. उन्होंने बाजारों में रात्रि रोड स्वीपिंग के निर्देश दिए, वहीं लोक निर्माण विभाग भी सड़कों को दुरुस्त करने में लग गया है. प्रमुख सचिव अजय चौहान ने मिशन मोड पर काम करते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी सड़कों को ठीक कर देने का आदेश दिया है. उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से खराब सड़कों की सूची भी मांगी है.