लखनऊ: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने आलमबाग के वीआईपी रोड स्थित चौराहे का नामकरण गुरु नानक देव जी के नाम से करते हुए 'गुरु नानक देव चौराहा' का लोकार्पण किया. महापौर ने इस चौराहे को सिख समाज के साथ ही लखनऊ वासियों को समर्पित किया.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आलमबाग गुरुद्वारा में केंद्रीय सिख संगत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सिख समाज के सेवाभावी लोगों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर महापौर ने बताया कि गुरु नानक देव जी सिर्फ सिख पंथ की ही धरोहर नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं. गुरु नानक जी ने धर्म का सच्चा व सही स्वरूप दिखाया एवं सदियों से वैचारिक गुलामी भोग रहे व्यक्तियों को मानवीय स्वतंत्रता संकल्प दिलाया और उन्हें सिर उठाकर जीने की युक्ति प्रदान की.